एक ही परिवार के चार सदस्यों की खेत में मिली लाश ,धारदार हथियार से कर दी हत्या
झारखंड :झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के केंद्रपोसी गांव के खेत में एक ही परिवार के चार सदस्य की लाश मिली है।अपराधियों ने तेजधार हथियार से बच्चे समित पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। यह मामला हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस आरोपी के जाँच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान ओनामू खंडैत, उसकी पत्नी मनी, भाई गोबरू और उनके बच्चे के रूप में की गयी है।यह घटना शुक्रवार के रात की है।आरोपियों ने तेज धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर इस वारदात को अंजाम दिया है।चारों के शव गांव के पास के धान के खेत से बरामद किये गये है।पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।