गोरखपुर में पैसों के विवाद को लेकर शराब दुकान के कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रामगढ़ ताल इलाके में गुरुवार देर रात पैसों के विवाद को लेकर करीब आधा दर्जन लोगों ने शराब की दुकान के एक 25 वर्षीय कर्मचारी की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि ये लोग पहले मनीष प्रजापति को घसीटते हुए और फिर डंडों से पीटते और बार-बार लात मारते थे। जब एक साथी रघु प्रजापति को बचाने के लिए दौड़ा तो उसे भी पीटा गया जबकि शराब की दुकान के बाकी कर्मचारी मौके से फरार हो गए. रघु का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने कहा कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और प्रजापति को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उनकी फोरेंसिक टीम ने सीसीटीवी फुटेज सहित सबूत जुटा लिए हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।