प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट ,जहर मिलाकर पिलाई शराब
छत्तीसगढ़ : रायपुर के कोल्हान नाले के पास युवक की लाश की लाश मिली थी। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।दरअसल पत्नी ने अपने प्रेम संबंध के कारण प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था। यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी का आरोपी के अवैध सम्बन्ध था।प्रेम संबंध को अंजाम देने के लिए पत्नी ने आरोपी संग मिलकर मौत की साजिश रची। फिर आरोपी ने मृतक को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया।जिससे उसकी मौत हो गयी थी। उसके बाद आरोपी ने युवक को कोल्हान नाले के पास फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।