डबल मर्डर मामले में 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार,चोरी के इरादे से घर में घुसे थे आरोपी ,दंपति की नींद खुली तो कर दी थी हत्या
रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा में कांग्रेसी नेता और राइस मिल व्यापारी मदन मित्त्ल और उसकी पत्नी अंतु मित्तल की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।इनमें तीन नाबालिग भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक पांचो चोरी के इरादे से घर में घुसे थे। लेकिन लूट-पाट की घटना को अंजाम देते इसके पहले दंपत्ती की नींद टूट गई और उनको जागते देख सभी ने मिलकर दंपत्ती की हत्या कर दी। इसके बाद मौके पर कोई पहुंचता इसके पहले वहां से फरार हो गए।सीसी टीवी कैमरे के द्वारा आरोपियों की पहचान की गयी। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।