6 लोग समेत कुएं में जा गिरा ऑटो ,2 की मौके पर ही मौत
बलरामपुर : बलरामपुर जिले में आज एक भयानक हादसा हो गया।ऑटो में सवार 6 लोग समेत ऑटो कुएं में जा गिरा।इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। ये हादसा ग्राम पंचायत कालिकापुर क्षेत्र में हुआ।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक रामचंद्रपुर से सवारी लेकर रामानुजगंज जा रहा था. इसी दौरान ग्राम पंचायत कालिकापुर से जब ऑटो गुजर रहा था तभी सड़क किनारे एक कुएं में ऑटो जा गिरा। दरअसल घास के कारण कुआँ ढका हुआ था और उसी में ऑटो गिर पड़ा। घटना के बाद आसपास भीड़ इकटठी हो गयी।लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। जानकारी मिलते है पुलिस द्वारा रेस्क्यू करते हुए लोगों को बाहर निकाला गया।