Chhattisgarh Weather News Monsoon Update: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कई हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश (Heavy Rain) की आशंका जताई. विभाग ने बिजली गिरने की भी संभावना जताते हुए सर्तक रहने को कहा है. इसके साथ ही रेलवे को भी चेतावनी दे दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दुर्ग संभाग के सभी जिले, बिलासपुर संभाग के मुंगेली और बस्तर संभाग के कांकेर में अति भारी बारिश की चेतावनी दी. इन इलाकों मे रेड अलर्ट (Red Alert) जारी कर दिया गया है. विभाग के मुताबिक, बुधवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 15 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक लो प्रेशर एरिया सोमवार को बंगाल की खाड़ी में था, जो मंगलवार को और एक्टिव हो गया. ओडिशा के आस-पास ये यह सिस्टम उत्तर पश्चिम की ओर मूव कर रह है. अगले 24 घंटे में सिस्टम के उत्तर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है.