एक ही परिवार के चार सदस्य की जिन्दा जलने से हुई मौत ,एक की हालत बेहद गंभीर
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तिस्सा में मंगलवार एक घर में आग लगने से तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्य जिंदा जल गए और एक महिला झुलस गई। पति -पत्नी और तीन बच्चे में जल गए जिसमे पिता और बच्चों की मौके पर ही मौत गयी जबकि माँ की हालत अभी बेहद गंभीर है।
पुलिस ने कहा कि चुराह तहसील के करातोश गांव में आग लगने की सूचना उन्हें तड़के तीन बजे तिस्सा पुलिस स्टेशन में मिली। शुरुआती जांच में कमरे में पेट्रोल के डिब्बे होने का पता चला है। आशंका जताई जा रही है कि मोहम्मद ने बीड़ी जलाकर माचिस की तीली फेंक दी होगी, जो संभवत: पेट्रोल के डिब्बे पर गिर गई।पुलिस के मुताबिक सभी शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। धर्मशाला से एफएसएल की एक टीम मौके का निरीक्षण करेगी, साथ ही शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि घर में रखे पेट्रोल के डिब्बे में आग लग गई।