कोण्डागांव : जिले में 13 से 23 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 13 से 20 सितम्बर 2021 तक तथा 21 से 23 सितम्बर 2021 तक छूटे हुये बच्चों हेतु मॉपअप दिवस का आयोजन जायेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 01 से 19 वर्षीय सभी बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजॉल समुदाय स्तर पर मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर निःशुल्क खिलायी जायेगी। एल्बेंडाजॉल की खुराक 01 से 02 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली तथा 3 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली खिलायी जायेगी। कोण्डागांव जिले के अंतर्गत कुल 2 लाख 93 हजार बच्चों, किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलायें जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कृमि संक्रमण से बच्चों, किशोर-किशोरियों में कुपोषण और खून की कमी होती है। जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है तथा शारीरिक एवं मानसिक विकास नहीं हो पाता है। कृमि को खत्म करने हेतु एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाया जाना आवश्यक होता है।

कृमि संक्रमण की रोकथाम के लियें स्वच्छता जैसें खुले में शौच न करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें, आसपास सफाई रखें, साफ पानी में फल व सब्जियां धोएं, हमेशा साफ पानी पियें, खाने को ढंक कर रखे, नाखून साफ और छोटे रखें, जूते पहने, विशेषकर खाने से पहले और शौच जाने के बाद अपने हाथों को साबुन से धोएं इत्यादि पर विशेष ध्यान देना चाहिए। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का संचालन कोविड-19 संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये किया जायेगा। नागरिक अधिक जानकारी के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सें संपर्क करें। आम जनता से अपील की जाती है कि 01 से 19 वर्षीय बच्चों, किशोर एवं किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजॉल का सेवन करा कर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed