तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,एक परिवार के 3 सदस्य की हुई मौत
छत्तीसगढ़ : दुर्ग में बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गयी । हादसा तेज रफ्तार डंपर के बाइक को सामने से टक्कर मारने के कारण हुआ है। पति -पत्नी और 6 साल का बेटा तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी । जबकि, दो साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग निकला।
जानकारी के मुताबिक भिलाई के कोहका में आर्यनगर निवासी मृतक अपने परिवार के साथ बुधवार को बाइक से बेमेतरा जा रहा था । तभी दोपहर करीब 1 बजे नवातिया, खेदामारा तिराहे के पास सामने से आ रही डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार चारों लोग उछल कर सड़क पर जा गिरे और डंपर के नीचे आ गए।
सूचना मिलते ही सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने शवों को मोर्चरी में भिजवाया, वहीं बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बताया कि अनिल अपनी पत्नी और बच्चों को तीजा के अवसर पर ससुराल छोड़ने के लिए जा रहा था। पुलिस ने परिजन को भी सूचना दे दी है।