धमतरी : अभ्यर्थियों की मान्य-अमान्य सूची की गई वेबसाईट पर अपलोड
जिले में खनिज न्यास संस्थान हेतु विकास सहायक और लेखापाल के रिक्त एक-एक पद पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अभ्यर्थियों द्वारा मिले आवेदनों की जांच के बाद पात्र, अपात्र की सूची जारी की गई। कलेक्टोरेट से मिली जानकारी के मुताबिक दावा-आपत्तियों के परीक्षण के बाद अभ्यर्थियों को मान्य अथवा अमान्य किया गया है। इसकी सूची जिले की वेबसाइट http://dhamtari.gov.in पर अपलोड की गई। साथ ही सूची को कलेक्टोरेट के सूचना पटल पर भी चस्पा की गई है। संबंधित अभ्यर्थी अपनी स्थिति का अवलोकन उक्त सूची में कर सकते हैं।