वरिष्ठ पत्रकार कैलाश अवस्थी का निधन
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ बिलासपुर संभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष कैलाश अवस्थी का आज दुखद निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे तथा कुछ वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे। वह बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान अवस्थी के छोटे भाई थे। इस दुख की घड़ी में बिलासपुर इकाई ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस खबर से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।