9 वीं – 12वीं तक की कक्षाओं के लिए  31 अगस्त तक करा सकते है दाखिला ,माशिमं ने दी  25 फीसदी अधिक दाखिले की अनुमति

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कोरोना काल में असाइनमेंट के आधार पर परिणाम जारी किया। इसमें एक भी परीक्षार्थी फेल नहीं हुआ। इसका असर अब कक्षा 11वीं की कक्षाओं में देखने को मिल रहा है। स्कूलों में सीटों की क्षमता के मुकाबले 25 फीसद अधिक दाखिला कराने को माशिमं को अनुमति देनी पड़ी है। इसके पहले जरूरत पड़ने पर केवल 10 फीसद तक ही अतिरिक्त दाखिला कराने का प्रविधान रहा है। राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार आज 31 अगस्त तक कक्षा 9 वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में विद्यार्थी दाखिला करा सकते हैं।

 

इस बार माशिमं की 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। आलम यह है कि प्रथम श्रेणी में 95.66 प्रतिशत पास हुए हैं। पास होने का कुल रिजल्ट 100 प्रतिशत है। इस बार असाइनमेंट के आधार पर परिणाम जारी किया गया है। इस परीक्षा में चार लाख 69 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसी तरह इस बार राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2021 का परिणाम भी बेहतर रहा है।

 

ओपन स्कूल का घोषित परीक्षाफल 92.67 प्रतिशत रहा। इसमें उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 93.49 और बालकों का प्रतिशत 92.11 है। ऐसे में कक्षा 11वीं की कक्षाओं में दाखिला लेने के लिए सबसे अधिक मारामारी देखने को मिली है। गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई को लेकर चुनौती: विशेषज्ञों की मानें तो स्कूलों में अधिक संख्या में बच्चों का दाखिला होने से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की चुनौती होगी। खासकर साइंस और मैथ्स के छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त प्रयोगशाला नहीं हो पाने से वे केवल थ्योरी आधारित पढ़ाई ही कर पाएंगे।

 

कोरोना काल में बच्चों की संख्या को देखते हुए निर्धारित सीट के मुकाबले 25 फीसद अतिरिक्त बच्चों का दाखिला कराने की अनुमति दी है। यह केवल सत्र 2021-22 के लिए ही प्रभावी है। अभी दाखिले की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। आगे राज्य शासन के निर्णय पर ही तारीख को बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed