प्रेमी ने पेट्रोल डालकर युवती को जिंदा जलाया ,गर्भपात कराने का बना था दबाव
हरियाणा : हरियाणा के सोनीपत जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां लिव-इन-रिलेशन में रह रही युवती पर उसके प्रेमी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इससे युवती गंभीर रूप से 90 फीसदी तक जल गई. परिजनों के अनुसार युवती बीते 2 साल से युवक के साथ रह रही थी और 8 महीने की गर्भवती थी. वहीं, परिजन युवती को लेकर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ले गए . जहां रात को युवती ने बच्चे को जन्म दिया, जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई. इस दौरान पुलिस ने युवती के बयान पर प्रेमी और प्रेमी की मां के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, ये मामला सोनीपत जिले के कुंडली थाना क्षेत्र के प्याऊ मनियारी का है. कुंडली थाना पुलिस के मुताबिक एक युवक-युवती को जली हालत में दिल्ली के नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस पर पुलिस की टीम अस्पताल में पहुंची. वहां जाकर पता लगा कि प्याऊ मनियारी में लिव-इन-रिलेशन में रहने वाली प्रगति (20) और उसके प्रेमी राहुल काफी लंबे समय से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. प्रगति कई महीने की गर्भवती है. लेकिन देर रात दोनों लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद राहुल ने प्रगति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसमें प्रगति गम्भीर रूप से जल गई. उसके बाद प्रेमी राहुल प्रगति को अस्पताल में लाया था. जहां से युवती को सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली रेफर किया गया है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.