पिकनिक स्पॉट पर छात्र की डूबने से हुई मौत ,स्कूल का बहाना कर निकला था घर से
छत्तीसगढ़ : न्यू एरा पब्लिक स्कूल के 8 छात्र स्कूल जाने के नाम पर घर से निकले और पिकनिक स्पॉट परसाखोला चले गए। वहाँ एक छात्र की डूबने से मौत हो गयी है। छात्र का नाम लक्ष्य कुकरेजा बताया जा रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल जाने के नाम पर घर से निकले 8 दोस्त स्कूल न जाकर बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत पिकनिक स्पॉट परसाखोला पहुंच गए। सभी परसाखोला पिकनिक स्पॉट में नहा रहे थे, इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के धनवार पारा पुरानी बस्ती निवासी लक्ष्य कुकरेजा नामक 17 वर्षीय छात्र गहरे पानी में डूबने लगा दोस्त को डूबते देख बाकी दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, दो दोस्त हिम्मत करके आगे बढ़े लेकिन खुद को असुरक्षित महसूस करते ही वापस लौट आए और दोस्त को बचा नहीं पाए। परसाखोला के स्थानीय युवकों ने रेस्क्यू कर छात्र के शव को बाहर निकाला
स्थानीय ग्रामीण बजरंग सिंह,आनंद राम,अशोक कुमार, कृपाल व तीज राम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। इसकी सूचना 112 की टीम को दी गयी। 112 कि टीम मौके पर पहुच गयी है।घटना की जानकारी होते ही मौके पर बालको टीआई राकेश कुमार मिश्रा भी मातहतों के साथ पहुंचे और एम्बुलेंस के जरिये शव को जिला अस्पताल भिजवाया । हादसे की जानकारी होते ही लक्ष्य के परिजन व शुभचिन्तक जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।