Tokyo Paralympic: भारत की झोली में आठवां मेडल, सिंहराज अधाना ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज
टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में आज सातवें दिन का आगाज हो गया है। बीते दिन भारत ने 2 गोल्ड सहित 5 मेडल अपने नाम किए थे और आज के दिन की शुरुआत भी शानदार देखने को मिली। 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के फाइनल में 39 वर्षीय सिंहराज अधाना ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। अधाना 216.8 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 237.9 अंको के साथ चीन के यांग चाओ गोल्ड जीतने में सफल रहे, जबकि चीन के ही हौंग जिंग के खाते सिल्वर मेडल आया।