NPCIL recruitment 2021: एनपीसीआईएल में ट्रेड अप्रेंटिस के 107 वैकेंसी, ऑनलाइन करें आवेदन

NPCIL RECRUITMENT 2021: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने ट्रेड अप्रेंटिस के 107 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। ये अप्रेंटिस एक साल के लिए आयोजित की जा रही है।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वेल्डर, टर्नर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट समेत कई पदों को भरा जाएगा। आवेदन की आखिरी तारीख 13 सितंबर है।

पदों की संख्या-107

टर्नर 04
मशीतनष्ट Machinist 04
इलेक्ट्रिशियन-30
वेल्डर 04
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट-05

NPCIL Apprentice 2021: योग्यता

इच्छुक उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

आयु सीमा-

13/09/2021 को 14 साल से कम नहीं एवं 24 साल नहीं हो| SC/ST/OBC/PwBD के लिए केंद्र सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छू ट प्रदान की जाएगी| (SC/ST-5 साल, OBC-3 साल और PwBD-10 साल

सैलरी-

Rs. 7700/-
(यदि एक साल का आई टी
आई का कोर्स किया गया है )

Rs. 8855/-
(यदि दो साल का आई टी
आई का कोर्स किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed