अपनी पत्नी से तंग आकर शख्स ने थाने में लगा दी आग, कहा- लंबे समय के लिए जाना चाहता हूँ जेल

राजकोट| गुजरात के राजकोट में पत्नी के शोषण से पीड़ित पति लंबे समय के लिए जेल जाना चाहता था, लिहाजा उसने पुलिस स्टेशन (थाना) को ही आग लगा दी, ताकि उसे पत्नी से छुटकारा मिल सके! ये कोई काल्पनिक कहानी नहीं, बल्कि गुजरात के राजकोट में घटी सच्ची घटना है. पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त शख्स ने रविवार को राजकोट शहर में जामनगर रोड पर स्थित बजरंग वाडी पुलिस आउटपोस्ट को आग के हवाले कर दिया और आग लगने के बाद भी पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ा रहा.

मीडिया के साथ मामले पर बातचीत करते हुए गांधीग्राम पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर खुमान सिंह वाला ने कहा, ‘बजरंग वाडी में पुलिस पोस्ट को आग लगाने वाले शख्स का नाम देवजी उर्फ देव चावड़ा है. आर्थिक मुश्किलों और घरेलू मसलों को लेकर उसकी पत्नी के साथ पिछले कुछ दिनों से लगातार टकराव और कहासुनी हो रही थी.’ गिरफ्तारी के बाद पुलिस से पूछताछ में देवो चावड़ा ने बताया कि इन्हीं परेशानियों के चलते उसने पुलिस पोस्ट को आग के हवाले कर दिया.

पूरे मामले में गांधीग्राम पुलिस ने देवजी को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में आईपीसी की धारा 436 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में आरोपी देवजी ने बताया कि वह अपनी पत्नी से काफी तंग आ गया था और लंबे समय के लिए जेल जाना चाहता था, इसलिए उसने पुलिस पोस्ट का आग लगा दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed