इस क्लब के लिए दूसरी पारी खेलने को तैयार रोनाल्डो, 12 साल बाद हुई वापसी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और पुर्तगाली फुटबॉलर स्वदेश लौट आए हैं. जी हां, क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलेंगे. इस बात का ऐलान मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ही किया था. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ट्विटर हैंडल पर रोनाल्डो के साइन करने की जानकारी शेयर की और कैप्शन में लिखा, “वेलकम होम क्रिस्टियानो”.
इतने में हुई है डिल
तमाम अफवाहों के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की वापसी का ऐलान कर दिया गया है. पहले ऐसी खबरें चल रही थीं कि रोनाल्डो मैनचेस्टर सिटी से जुड़ेंगे. क्लब ख़रीदने की दौड़ में मैनचेस्टर सिटी सबसे आगे था. जुवेंटस ने 25-30 मिलियन यूरो की मांग की. सिटी ने बाद में पीछे हटने का फैसला किया और अचानक उनका ध्यान यूनाइटेड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की ओर लगा. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, यूनाइटेड दो साल के सौदे के लिए रोनाल्डो को 50 मिलियन या 5,05,95,47,110 रुपये का भुगतान करेगा. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.