सूरजपुर : जनसंवाद वाहन में कलेक्टर ने तहसीलदार व जनपद सीईओ के कार्यों की समीक्षा की
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव की अगुवाई में जिला प्रशासन अमला जिले के दूरस्थ विकासखंडों के ग्रामों में जनसंवाद कर मांग एवं शिकायतों का त्वरित निराकरण कर रहे हैं। उन्होंने जनसंवाद पश्चात संबंधित विकासखंडों के तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं कार्यक्रम अधिकारियों से विभागवार कार्यों की जनसंवाद वाहन में समीक्षा किया।
कलेक्टर ने प्रेमनगर तहसीलदार श्री करमचंद जटवार से राजस्व के मामलों नामांतरण, किसान किताब, नक्शा, खसरा, फौती, नामांतरण, राजस्व वसूली आदि की समीक्षा की। वही जिला सीईओ श्री राहुल देव ने जनपद सीईओ एवं कार्यक्रम अधिकारी से पंचायत विभाग से संबंधित मनरेगा, मजदूरी भुगतान, लिंग अनुपात, मानव दिवस कार्य, दिव्यांग शौचालय, मोबाइल मानिटरिंग, गोबर खरीदी तथा जनपद स्थित गौठानो की समीक्षा की व कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।