सीमा सुरक्षा बल में 7545 कॉन्स्टेबल की भर्ती, आवेदन जल्द होंगे समाप्त, जानें योग्यता

नई दिल्ली| यदि बीएसएफ कॉन्स्टबेल भर्ती की तैयारी में जुटे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 7 हजार के अधिक कॉन्स्टबेल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जो कि जल्द ही 31 अगस्त 2021 को समाप्त होने जा रही है। बता दें कि बीएसएफ में 7545 कॉन्स्टेबल सहित अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) एवं असम राइफल्स में राइफलमैन के कुल 25271 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जानी है। इन सभी पदों के लिए आवेदन हो रहे हैं।
कैसे करें आवेदन?
सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कॉन्स्टबेल (सामान्य ड्यूटी) के पदों पर आवेदन के उम्मीदवारों को एसएससी का ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर ही दिये गये लॉग-इन सेक्शन में रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके और फिर नये पजे मांगे गये अपने विवरणों को भरकर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आयोग द्वारा आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि 31 अगस्त तक आवेदन के बाद उन्हें अपने 2 सितंबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। हालांकि, ऑफलाइन भी शुल्क जमा किया जा सकता है, जिसके लिए उम्मीदवारों को 4 सितंबर तक बैंक चालान एसएससी की वेबसाइट से जेनेरेट करना होगा।
ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आवेदन कर दें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक – स्टेप 1 रजिस्ट्रेशन | स्टेप 2 लॉगिन
कौन कर सकता है आवेदन?
एसएससी ने BSF समेत सभी बलों कॉन्स्टेबल पदों के लिए शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन अथवा दसवीं कक्षा उत्तीर्ण निर्धारित की है। साथ ही, उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2021 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद न हुआ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed