राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम बोले- मुझे तो नहीं लगता कि टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री बनेंगे
अंबिकापुर|छत्तीसगढ़ में कई दिनों से सियासी उठापटक जारी है. ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का मुद्दा इन दिनों हर एक के जुबां पर है. इधर ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का अहम बयान सामने आया है. रामविचार नेताम ने कहा कि मुझे तो नहीं लगता कि टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन बनते हैं तो शायद सरगुजा का कुछ विकास हो सकेगा. ढाई साल बीत जाने के बाद भी सरगुजा विकास का बाट जोह रहा है.
बता दें कि उधर दिल्ली में छत्तीसगढ़ के अधिकांश विधायक दिल्ली रवाना हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार 50 से अधिक विधायक आज दिल्ली जाएंगे. कुछ पूर्व विधायक भी दिल्ली रवाना होंगे. हालांकि कहा जा रहा है कि हाईकमान ने विधायकों की बैठक बुलाई है.