चोरी के इरादे से घर में घुसा युवक ,पकड़ाने पर कर दी शिक्षिका की हत्या
अंबिकापुर : शहर के धीनगर पुलिस ने रिटयर्ड शिक्षिका के हत्यारे को गिरफ्तार किया है। जांच में जुटी पुलिस ने नौकरानी के बेटे को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर रिटायर्ड शिक्षिका के घर घूसा था, इस दौरान टीचर ने युवकों की हरकत को देख लिया। वहीं शोर मचाने के बाद युवकों ने महिला की हत्या कर दी। वहीं मौके सेफरार हो गए।
मामले की जांच कर रही पुलिस को नौकरानी के बेटे पर शक हुआ। वहीं पूछताछ में युवक ने हत्या करना कबूला। बताया कि चोरी की नियत से घर में घूसे थे। इस दौरान महिला से विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।