शादीशुदा ज़िंदगी की मुश्किलों से टूट गई थीं यह एक्ट्रेस, फिर तोड़ दिया था रिश्ता
बॉलीवुड ही नहीं टेलीवुड में भी कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्हें शादी के बाद बेहद कष्ट उठाना पड़ा था। ऐी ही एक एक्ट्रेस रही हैं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)। श्वेता को पहली ही नहीं, दूसरी शादी में भी अपने पति से गहरे जख्म मिले थे। दोनों ही शादियों में श्वेता को घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा था। यही कारण था कि श्वेता ने दूसरे पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) से हुई शादी को कैंसर के समान बता दिया था।
‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) फेम टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी दूसरी शादी करने का दर्द अब तक भुगत रही हैं। श्वेता ने टीवी एक्टर अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) से साल 2013 में शादी की थी।
श्वेता की ये शादी भी पुलिस कंप्लेन के बाद खत्म हुई थी। श्वेता ने अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी पुलिस में दर्ज कराया था। प्रभात खबर को दिए एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया था कि अपने करियर के पीक पर उन्होंने पहली शादी की थी। तब लोगों कहना था कि उनका करियर खत्म हो जाएगा, लेकिन उन्होंने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया कि लोग क्या सोचते हैं।
श्वेता ने कहा कि करियर तो उनका खत्म नहीं हुआ, लेकिन उनकी पहली शादी जरूर ख्त्म हो गई थी। तब उनके अपनों ने ही पांच साल में एक बार उनका हाल लिया था। इसलिए वह कभी अपने खानदान या लोगों की चिंता नहीं करतीं कि कौन क्या कहेगा।
श्वेता ने कहा थ कि वह सिर्फ अपने और अपने बच्चों के बारे में सोचती हैं। श्वेता ने अभिनव कोहली के साथ अपनी दूसरी शादी पर कहा था कि उनके लिए दूसरा रिश्ता भी किसी इन्फेक्शन से कम नहीं था।
श्वेता का कहना था कि जिस तरह से हमारे शरीर का कोई हिस्सा जहरीला हो जाता है, तो उसे हटाना बेहद जरुरी होता है। वैसा ही उन्होंने किया। उनका दूसरा रिश्ता कैंसर की तरह था।
श्वेता ने कहा था कि यदि उनका एक हाथ खराब हो जाए तो वह जीना तो नहीं छोड़ देंगी। उन्होंने बताया कि अब वो खुश हैं और अपने दोनों बच्चे पलक चौधरी (राजा चौधरी की बेटी) और रियांश कोहली (अभिनव कोहली का बेटा) को एक बेहतर जिंदगी देना चाहती हैं।
श्वेता ने बताया था कि अभिनव भी उनके साथ घरेलू हिंसा कर रहे थे और ऐसा ही उनके साथ साल 2007 में भी हुआ था। जब राजा चौधरी ने उनके साथ हिंसा की थी। श्वेता और राजा ने साल 1998 में शादी की थी, जो कि साल 2007 में खत्म हो गई थी।