बस्तर आईजी के मुताबिक, नक्सली हमले के बाद जवानों की एके-47 और बुलेट प्रूफ जैकेट्स लेकर भाग निकले।
नक्सलियों के हमले में ITBP के दो जवान शहीद, एके-47, बुलेटप्रूफ जैकेट लूट कर फरार हुए हमलावर।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने आईटीबीपी कडेमेटा स्थित कैंप के पास दो जवानों की हत्या कर दी।
बस्तर के आईजी पी सुंदर राज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नक्सली इस घटना को अंजाम देने के बाद एक एके-47 राइफल और दो बुलेटप्रूफ जैकेट्स के साथ एक वायरलैस सेट भी लूट ले गए।
नक्सली हमले में शहीद हुए एक जवानों के नाम सुधाकर शिंदे और गुरुमुख हैं। शिंदे आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर थे, जबकि गुरमुख असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पद पर थे