नारायणपुर : डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों का 31 अगस्त तक बनेगा कार्ड

जिला में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत राषन कार्डधारी हितग्राहियों एवं केन्द्र द्वारा सूचीबद्ध एसईसीसी हितग्राहियों को विभिन्न प्रात्रतानुसार वर्ष में 50 हजार रूपये एवं 5 लाख रूपये तक की निःषुल्क चिकित्सा हेतु सहायता प्रदान की जा रही है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी ने बताया कि यह अभियान 31 अगस्त 2021 तक चलाया जा रहा है, इस अभियान के दौरान जिनका सामाजिक-आर्थिक-जातीय जनगणना 2011 के डिप्राइव्ड (वंचित श्रेणी) हितग्राहियों का निःषुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड और राषन कार्ड साथ में लेकर अपने नजदीकी च्वाईस सेन्टर (कामन सर्विस सेन्टर) में जाना होगा। जहां इनका आधार के द्वारा बायोमीट्रीक ऑथेन्टकैषन के द्वारा बीआईएस (केवायसी) कर पहले बार में पेपर आयुष्मान कार्ड दिया जावेगा। जिसके उपरांत बाद में हितग्राहियों को निःषुल्क प्लास्टिक पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जायेगा। कृपया हितग्राही ध्यान दे कि इस कार्य के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। पात्र हितग्राही अपने क्षेत्र के नजदीकी च्वाइस सेन्टर में आधार कार्ड एवं राषन कार्ड के साथ 31 अगस्त 2021 तक पहुंच कर कार्ड बनवा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed