तालिबान ने अफगानिस्तान के एम्यूजमेंट पार्क में लगाई आग, वीडियो आया सामने
तालिबानी लड़ाकों (Talibani Fighters) ने काबुल के एम्यूजमेंट पार्क आग लगा दी है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है
अफगानिस्तान में कब्जा कर लेने के बाद तालिबान के लड़ाकों को एक पार्क में झूलों पर बैठकर मस्ती करते देखा गया था। तालिबानी लड़ाकों के ये वीडियो सोशल मीडिया पर खऊब वायरल हुए थे। अब एक दूसरे वीडियो में देखा गया है कि तालिबान के लोगों ने ऐसे ही एक पार्क को आग के हवाले कर दिया।
अफगान की राजधानी काबुल पर अपना कब्जा जमा लेने के बाद तालिबान के लड़ाकों को पार्क और जिम में मस्ती करते देखा गया था, लड़ाके गाड़ियों में बैठकर एक-दूसरे को टक्कर मारते दिखाई दिए थे। लेकिन इस वीडियो में पूरे मनोरंजन पार्क को आग लपटों में जलते हुए देखा जा सकता है।