इस सीन के बाद दीपिका पादुकोण हो गई थीं बेसुध, डायरेक्टर ने करीब जाकर एक्टर से किया था अलग
बॉलीवुड में शूटिंग के दौरान स्टार्स अपने किरदार में इस कदर डूब जाते हैं कि कई बार भूल जाते हैं कि वह कैमरे के सामने हैं। ऐसा ही एक बार दीपिका पादुकोण के साथ तब हुआ था जब वह अपने को-स्टार के साथ किसिंग सीन दे रही थीं। दीपिका के सामने उनके पति रणवीर सिंह थे, लेकिन जब वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला.. रामलीला’ की शूटिंग कर रही थीं तब दोनों की शादी नहीं हुई थी। इस शूटिंग का किस्सा बेहद मजेदार है और शूट के बाद दीपिका बेहद शरमा गई थीं।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की एक छोटी सी भूल ने दोनों के बीच पनप रहे प्यार का भंडाभोड़ दिया था। फिल्म में रणवीर और दीपिका की कैमिस्ट्री उन दिनों रियल लाइफ में भी नजर आने लगी थी। इस फिल्म में दोनों का लिपलॉक भी था।
‘रामलीला’ के एक क्रू मेंबर ने बताया था कि , ‘अंग लगा दे’ के दौरान का ये किस्सा है, भंसाली ने कट बोले लेकिन दोनों एक दूसरे को किस करते ही रहे। बता दें कि बाद में भंसाली ने पास जाकर दोनों का किसिंग भंग किया और कट कह कर दोनों को अलग किया था।