मुंगेली : कलेक्टर ने किया गिरदवाली कार्य का निरीक्षण

जिले में राजस्व, पंचायत, कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के खेतो में पहुॅचकर खेत के कितने रकबे में कौन सी फसल की बुआई की हैं। इसकी जानकारी भुईयॉ पोर्टल में प्रविष्ट करने के लिए गिरदवाली का कार्य युद्धस्तर किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज मुंगेली तहसील के ग्राम देवरी के किसानों के खेतो में पहुॅचकर राजस्व, पंचायत, कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा किये जा रहे गिरदवाली कार्य का निरीक्षण किया और नक्शे से फसल का रकबा मिलानकर गिरदवाली कार्यो की जॉच की। उन्होने कहा कि राजस्व अभिलेखों की शुद्धता, समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का क्रियान्वयन, गिरदवाली की शुद्धता पर निर्भर करता है और किसान त्रुटि रहित गिरदवाली से ही लाभान्वित होते है। अतः उन्होने गिरदवाली कार्य को शत्-प्रतिशत त्रृटि रहित सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने कृषि भूमि पर किये गये अतिक्रमण को चिन्हाकित करने के साथ पडत भूमि का रकबा, धान के किस्म, पेड़, मकान, सिंचाई के साधन इत्यादि की भी प्रविष्टि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होने कृषि प्रयोजन से अन्य मद में परिवर्तित भूमि का रकबा को धान के रकबे से अलग करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने गिरदवाली के कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा कर अभिलेखों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नवीन भगत भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed