प्रतीक गांधी का पहला लुक हुआ रिवील, वेब सीरीज डेढ़ बीघा जमीन में जबरदस्त रोल
प्रतीक गांधी अपनी पहली ही वेब सीरीज से ऐसे हिट हुए कि अब उनके हाथ एक और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट लग गया है. प्रतीक गांधी स्कैम 1992 के बाद अब डेढ़ बीघा ज़मीन में दिखेंगे. जिसका पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है और इसी के साथ सामने आ गया है प्रतीक गांधी का पहला लुक भी. मूवी टाइटल से लग रहा है कि एक बार फिर प्रतीक आम आदमी की कहानी से जुड़ी हुई फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिससे लोगों की दिलचस्पी इसमें और भी बढ़ गई है. इस फिल्म को बना रहे हैं हंसल मेहता|
फिल्म की पूरी कास्ट एंड क्रू उत्तरप्रदेश के झांसी में मौजूद है. फिल्म की शूटिंग वहां शुरू हो गई है. इस बात की जानकारी खुद फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम पर फैंस को दी है. फिल्म में हीरो का किरदार निभाएंगे प्रतीक गांधी तो वहीं फीमेल लीड कास्ट में टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार नजर आएंगीं|