बुआ सबा ने शेयर की क्यूट फोटो, तैमूर अली खान छोटे भाई जहांगीर संग करते हैं खूब मस्ती
सैफ और करीना वर्तमान में अपने दोनों बेटों के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. जहां करीना ने सैफ का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. करीना ने सैफ और अपने दोनों बेटों के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है. जिसमें चारों शानदार लोकेशन पर नजर आ रहे हैं|
सैफ अली खान के जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन सबा अली खान ने भी शानदार अंदाज में उन्हें बधाई दी है. सबा अली खान ने अपने छोटे भाई के जन्मदिन के मौके पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह अपने दोनों बेटों जहांगीर और तैमूर के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं एक अन्य फोटो में तैमूर, जहांगीर के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. सबा पटौदी अक्सर ही परिवार की रेयर फोटोज प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं|
सबा अली खान ने जो फोटो शेयर की है, उसमें दो तस्वीरों का कोलाज देखा जा सकता है. जहां पहले में तैमूर और सैफ के बीच एक प्यारा पल देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरे में बड़े भाई तैमूर को नन्हें जहांगीर के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. सबा ने पोस्ट को आगे कैप्शन दिया, “अब्बा… जन्मदिन मुबारक हो! लव टिम एंड जेह.” जरा देखो तो.