तालिबान ने सरकारी कर्मचारियों को काम पर लौटने का किया ऐलान, कहा- बिना डरे काम पर लौटें
तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सभी सरकारी कर्मचारियों को काम पर लौटने का फरमान सुनाया है. तालिबान ने मंगलवार को सभी सरकारी कर्मचारियों को ‘आम माफी’ देने का ऐलान किया. तालिबान ने बयान में कहा, ‘सभी के लिए आम माफी का ऐलान किया जा रहा है…ऐसे में आप अपनी रूटीन लाइफ पूरे विश्वास के साथ शुरू कर सकते हैं|’ तालिबान ने कहा कि किसी भी सरकारी कर्मचारी को डरने की जरूरत नहीं हैं. आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. सभी काम पर लौट आएं, किसी को कुछ नहीं कहा जाएगा|
अफगानिस्तान पर पूरी तरह कब्जा करने के बाद वहां तालिबान का खौफ नजर आ रहा है. देश छोड़ने के लिए एयरपोर्ट से लेकर हर जगह भगदड़ मची है. तालिबान के खौफ से पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने वर्दी उतार दी है. वे अपने घर छोड़कर अंडरग्राउंड हो गए हैं. तालिबान ने कर्मचारियों, पुलिस और सैन्य अफसरों, पत्रकारों और विदेशी NGO से जुड़े लोगों की तलाश में डोर-टु-डोर सर्च शुरू कर दिया है. काबुल में अफगान सुरक्षाबलों के अब दस्ते नहीं बचे हैं.
अमेरिका ने तालिबान को दी चेतावनी
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बीती रात बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में हालात अचानक बदल गए. इसका असर दूसरे देशों पर भी पड़ा है, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. बाइडन ने तालिबान को चेतावनी भी दी है कि अगर अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाया तो तेजी से जवाब दिया जाएगा.