नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUCET के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन किया जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) 2021 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। परीक्षा में शआमिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स 1 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, एप्लीकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर तय की गई है। इस साल यह परीक्षा 15, 16, 23 और 24 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जनरल/OBC/EWS कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 800 रुपए तय की गई है। वहीं, एससी/एसटी/ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 350 रुपए जमा करना होगा। जबकि पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी।
देश की 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन
देश की 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के इंटीग्रेटेड/अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए एनटीए के हेल्प डेस्क नंबर 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cucet@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं
ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cucet.nta.nic.in पर जाएं।
2.होमपेज पर ‘CU-CET 2021 रजिस्ट्रेशन’ की लिंक पर क्लिक करें।
3.ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें।
4.सिस्टम जनरेटेड एप्लीकेशन नंबर को नोट डाउन कर लें।
5.अब फोटोग्राफ और सभी रेलिवेंट डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
6.एप्लीकेशन फीस जमा कर फॉर्म सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
7.भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट भी लेकर रख लें।