जानिए आखिर क्यों डायलॉग बोलते-बोलते बुरी तरह भड़क गये सनी देओल,बोले- नहीं होना मुझे वायरल यार
वैसे तो हम सभी सनी देओल को एक्शन और बुलंद अदाएगी के लिए जानते है। पर्दे पर सनी को इस अंदाज़ में उनके फैंस भी पसंद करते हैं। अब सनी ने अपनी चर्चित फ़िल्म दामिनी के आइकॉनिक डायलॉग को बोलते हुए एक वीडियो बनाया है, जिसमें वो काफ़ी गुस्से में नज़र आ रहे हैं।
दरअसल, वीडियो में सनी घर के कपड़ों में नज़र आ रहे हैं। सनी अपनी दामिनी का संवाद तारीख़ पे तारीख़ बोलते हैं। सामने बैठा शख़्स उन्हें कहता है, सर थोड़ा ज़ोर से बोलिए। सनी वही डायलॉग कुछ ऊंची आवाज़ में दोहराते हैं। सामने वाला शख़्स फिर भी संतुष्ट नहीं होता और सनी से थोड़ा भावनाओं के साथ डायलॉग रिपीट करने की गुज़ारिश करता है।
सनी गुस्से से देखते हुए तेज़ आवाज़ में तारीख़ पे तारीख़ बोलते हैं। इसके बाद जब वो व्यक्ति उनसे थोड़ा और ज़ोर से बोलने की गुज़ारिश करता है तो सनी आपा खो बैठते हैं और उसके हाथ से काग़ज़ छीनकर कहते हैं- अरे तूने मुझे क्या समझ रखा है? इंदिरानगर का गुंडा हूं मैं क्या… और काग़ज़ मोड़कर सामने बैठे व्यक्ति के हाथ में थमाकर चले जाते हैं। इस वीडियो के साथ सनी ने लिखा- नहीं होना मुझे वायरल यार…