माँ ने बेटे की हत्या करके घर में हे दफनाया ,नए फर्श से हुआ खुलासा

हरियाणा के रोहतक में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. फूफा ने पुलिस में उसकी मां व उसके छोटे भाई पर हत्या कर आरोप लगाया |
हरियाणा के रोहतक में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मां ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे को मारकर शव घर में बने कमरे में दबा दिया था. खुलासा तब हुआ, जब लड़के के फूफा ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. लड़का करीब ढाई महीने से लापता था.

मृतक के फूफा ने पुलिस में उसकी मां व उसके छोटे भाई पर हत्या कर शव को घर मे दफनाने की शिकायत दी थी. पुलिस ने मृतक की मां को गिरफ्तार कर शव को कमरे से गली सड़ी हालात में निकाला. मृतक का नाम कर्मपाल उर्फ राहुल है, जिसकी उम्र करीब 22 साल है. मृतक को लगभग दो-ढाई महीने पहले मारकर घर में दबाया गया था
मृतक की बुआ-फूफा को शक हुआ क्योंकि वह (राहुल) अक्सर 15 दिन में उनके पास जाता रहता था, लेकिन 2 महीने से वह उनके पास नहीं गया तो वे सैमाण गांव में आए, जहां उनको अनहोनी का शक हुआ, क्योंकि मकान में बने कमरे का फर्श कच्चा था लेकिन उसमें नया फर्श किया हुआ था.
शक के आधार पर फूफा ने पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मां-बेटे को फरीदाबाद व रोहतक से गिरफ्तार किया गया. रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में एसएचओ शमशेर सिंह व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और फर्श को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed