अपने जन्मदिन पर बोले- मैं चाहता हूं कि मुझे ज्यादा से ज्यादा ओटीटी के प्रोजेक्ट्स मिलें: गौतम रोडे

एक्टर गौतम रोडे आज (14 अगस्त) को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। गौतम कहते हैं, “बर्थडे मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहता है, मुझे अब तक मेरा ऐसा एक भी बर्थडे याद नहीं है, जिसे मैंने सेलिब्रेट नहीं किया हो। बचपन से मेरे दोस्त मेरे घर आते थे और आज भी ये सिलसिला चलता आ रहा है। हम छोटे थे तो घर पर पार्टी करते, फिर थोड़े बड़े हुए तो दोस्तों के खाली कमरे में पार्टी करते और जब कॉलेज में आए तो होटल के किसी कमरे को बुक करते, चाहे कुछ भी हो पार्टी तो होनी ही थी। इस बार भी सेलिब्रेशन होगा, हां लेकिन पेंडेमिक को ध्यान में रखकर। 13 अगस्त की रात में मेरे कुछ दोस्त घर आएंगे और हम घरवाले मिलकर केक काटेंगे। मेरे बर्थडे के दिन मैं और पंखुरी (गौतम की बीवी) मुंबई के एक लेविश होटल में तीन दिन के लिए जा रहे हैं। वहां हम थोड़ा रेस्ट करेंगे और फिर अपने घर लौट आएंगे।”
‘स्टेट ऑफ सीज’ में नजर आए थे गौतम:
गौतम की हाल ही में वेब फिल्म ‘स्टेट ऑफ सीज’ रिलीज हुई थी। अपने प्रोफेशनल लाइफ के बारे में गौतम बताते है, “जल्द ही मेरी एक वेब सीरीज भी रिलीज होने वाली है, जो कि थ्रिलर पर आधारित है। अपने किरदार के बारे में बताने की इजाजत तो मुझे नहीं है, हालांकि मैं इतना कह सकता हूं कि ये मेरे लिए अब तक का सबसे चैलेंजिंग रोल था। मैं यकीन के साथ कह सकता हं कि काफी मिस्ट्री से भरी 8 एपिसोड की सीरीज होगी।”
गौतम चाहते हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा ओटीटी के प्रोजेक्ट मिलें:
गौतम कहते है, “अब तो मैं भी यही चाहता हूं कि मुझे ज्यादा से ज्यादा ओटीटी के प्रोजेक्ट्स मिलें। जब आप टेलीविजन पर काम करते हैं तो आप एक किरदार को लंबे वक्त तक खींचते हैं, लेकिन ओटीटी पर ऐसा नहीं है। इस प्लेटफार्म पर फिल्म की तरह काम किया जाता है। इस पर काम करने का एक अलग ही मजा है। अब कई फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही हैं, ये देखकर अच्छा लगता हैं कि कम से कम हम जैसे एक्टर्स को काम मिल रहा हैं और वो काम ऑडियंस तक पहुंच रहा है। हम सभी के लिए ये एक स्ट्रेसफुल समय है, हमें मिलकर इससे बाहर आना होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed