रायपुर के पुरानी बस्ती में फल-फूल रहा सट्टा

रायपुर। राजधानी के पुरानी बस्ती थाना के पीछे सट्टेबाजों ने अपना अड्डा बना लिया है। देव कुमार ने अपने गुर्गों को बाजार की आड़ में सट्टा चलने के निर्देश दे दिए है। पुरानी बस्ती थाना के आस-पास का इलाका काफी आबादी वाला है, जिस वजह से पुलिस को ये पता नहीं लग पाता कि सट्टेबाज कहा अपना अड्डा जमकर बैठे है। रोजाना पुलिस छोटे-मोटे सटोरियों को पकड़ कर अपना पीठ थप-थपा लेते है। मगर पुलिस सट्टेबाजी के बड़े खाईवालों को गिरफ्तार नहीं कर पा रहे है। देव का काला कारोबार शहर के कई इलाकों में फैला हुआ है, देव पुरानी बस्ती थाना के पीछे गलियों में अपना पर्ची का काम करवाता है।
शहर में पर्ची वाला सट्टा तो चलता ही है उसके आलावा देव ऑनलाइन के जरिए अपना सट्टेबाजी रैकेट चलाता है। सट्टा चाहे कबूतर पर लगे या नंबर पर है तो सट्टा ही। इसके बुनियादी तौर-तरीके नहीं बदलते। सट्टेबाजों की नजर इतनी पैनी होती है कि उड़ते कबूतर की भी चाल पहचान लेते है, और एक अपनी पुलिस है कि इतनी कमजोर कि हाथ आए कबूतर को भी उड़ा देती है। राजधानी में सट्टा अवैध कारोबार है मगर फिर भी ये कारोबार धड़ल्ले से खुले मैदान में चल रहा है। आए दिन पुलिस सटोरियों और जुआरियों पर कड़ी कार्रवाई करती जा रही है। मगर फिर भी सटोरिए खुलेआम सट्टा पट्टी काटते नजऱ आते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *