AAI Recruitment 2021: विभिन्‍न पदों पर वैकेंसी, बिना एग्‍जाम मिलेगी नौकरी, एक लाख होगी सैलरी

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने योग्‍य और इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से सीनियर असिस्‍टेंट पदों पर आवेदन मांगे हैं. एयरपोर्ट ऑथोरिटी के नोटिफिकेशन (AAI recruitment 2021) के तहत इन पदों पर आवेदन करने के लिये उम्‍मीदवारों को AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाना होगा. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्‍त है. इस भर्ती प्रक्र‍िया के जरिये कुल 29 पदों पर नियुक्‍त‍ियां की जाएंगी.

महत्‍वपूर्ण तारीख:
आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू : 29 जुलाई 2021
आवेदन की आखिरी तारीख: 31 अगस्‍त 2021

पदों की संख्‍या:
सीनियर असिस्‍टेंट (ऑपरेशन) – 14
सीनियर असिस्‍टेंट (फाइनांस ) – 06
सीनियर असिस्‍टेंट (इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स) – 09

योग्‍यता:
सीनियर असिस्‍टेंट (ऑपरेशन) – LMV लाइसेंस के साथ ग्रेजुएट. उम्‍मीदवार के पास मैनेजमेंट में डिप्‍लोमा भी हो.
सीनिर असिस्‍टेंट (फाइनेंस) – B.Com के साथ 03 से 06 महीने का कंप्‍यूटर ट्रेनिंग कोर्स किया हो.
सीनियर असिस्‍टेंट (इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स)- इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स/टेलीकॉम्‍यूनिकेशन या रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा हो.

उम्र सीमा:
सीनियर असिस्‍टेंट (ऑपरेशन) – अधिकतम उम्र सीमा 50 वर्ष है.
सीनियर असिस्‍टेंट (फाइनेंस) – अधिकतम उम्र सीमा 50 वर्ष है.
सीनियर असिस्‍टेंट (इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स) – अधिकतम उम्र सीमा 50 वर्ष है.

वेतन:
सीनियर असिस्‍टेंट (ऑपरेशन) – 36,000 से 1,10,000
सीनियर असिस्‍टेंट (फाइनेंस) – 36,000 से 1,10,000
सीनियर असिस्‍टेंट (इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स) – 36,000 से 1,10,000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *