बिहार लोक सेवा आयोग ने घोषित की विभिन्न परीक्षाओं की तिथि

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने विभिन्न परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। मोटरयान निरीक्षक की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा, सहायक प्राध्यापक असैनिक अभियंत्रण, सहायक अध्यापक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सहायक प्राध्यापक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स, अभियंत्रण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एवं 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तारीख एक साथ जारी की है। सभी एग्जाम सितंबर से लेकर दिसंबर के बीच लिए जाएंगे।

इस बार बीपीएससी के संयुक्त सचिव परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 17 सितंबर से आयोजित होकर विभिन्न तिथियों में 12 दिसंबर तक संचालित होंगी। संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मोटरयान निरीक्षक (MVI) लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 17 एवं 18 सितंबर, सहायक प्राध्यापक असैनिक अभियंत्रण परीक्षा 21 सितंबर, सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर  साइंस एंड इंजीनियरिंग 21 सितंबर,  सहायक प्राध्यापक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण 21 सितंबर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 31 अक्टूबर एवं 67वीं  संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कोरोना एवं अन्य कारणों से भी परीक्षा तिथि में परिवर्तन संभव है।

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अब तक महज 225 सीटें ही विभिन्न विभागों की ओर से आयोग को प्राप्त हुई हैं। सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133 पद की अधियाचना आई है। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक के अनुसार आयोग के पास अब तक पुलिस उपाधीक्षक और वरीय उप समाहर्ता के एक भी अधियाचना नहीं प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त तक वैकेंसी का इंतजार किया जाएगा, इसके बाद विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।

इन विभागों से आई है वैकेंसी

सहायक निदेशक बाल संरक्षण : चार पद

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग : 12 पद

बिहा शिक्षा सेवा के 12 पद

सहायक योजना पदाधिकारी सह सहायक निदेशक के 52 पद

नियोजन पदाधिकारी के दो पद

नगर विकास सह आवास विभाग के अधीन कार्यपालक पदाधिकारी के 10 पद

ग्रामीण विकास विभाग के अधीन ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133 पद के लिए अधियाचना अब तक आयोग के पास आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *