MCC ने जारी किया नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट काउंसलिंग शेड्यूल

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ( NEET MDS) 2021 का काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई कर चुके कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in के जरिए शेड्यूल देख सकते हैं। इससे पहले बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट ने बताया था कि नीट एमडीएस 2021 की काउंसलिंग 20 अगस्त, 2021 से शुरू होगी।

20 अगस्त को होगी पहले राउंड की काउंसलिंग

MCC की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 20 से 24 अगस्त तक जारी रहेगी। वहीं, च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग की सुविधा 21 से 24 अगस्त, 2021 तक उपलब्ध रहेगी। पहले राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट 25 और 26 अगस्त 2021 तक होगी। जबकि पहले राउंड का रिजल्ट 27 अगस्त 2021 को जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को 28 अगस्त से 1 सितंबर 2021 तक अलॉट हुए कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

दूसरे राउंड के लिए 6 सितंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 से 9 सितंबर, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। जबकि च्वाइस फिलिंग / लॉकिंग की फैसिलिटी 7 से 10 सितंबर 2021 तक ओपन रहेगी। वहीं, सीट अलॉटमेंट प्रोसेस के लिए 11 से 12 सितंबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा। काउंसलिंग के दूसरे राउंड का रिजल्ट 13 सितंबर 2021 को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को 14 से 18 सितंबर 2021 तक अलॉटेड कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed