लॉलीपॉप बांटकर भाजयुमो तेलीबांधा मंडल ने किया अनोखा प्रदर्शन
रायपुर|भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला रायपुर के आव्हान पर भाजयुमो तेलीबांधा मंडल द्वारा तेलीबांधा चौक एवम तेलीबांधा तालाब में भूपेश सरकार के बेरोजगारी भत्ता के वादाखिलाफी के विरोध में लॉलीपॉप बांटा, एवम साथ ही साथ लोगो को राज्य सरकार की वास्तविक रूप से अवगत कराया की कैसे भूपेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ता, शराब बंदी, बिजली बिल हाफ जैसे वादा तो किया परंतु सरकार बनने के बाद आज तक उन मुद्दों पर उन पर ध्यान तक नही दिया, ये प्रदेश के युवाओं के साथ सीधा सीधा विश्वासघात है।
इस उपलक्ष्य में भाजपा तेलीबांधा मंडल अध्यक्ष सुश्री अर्चना शुक्ला, रोहित साहू (पार्षद), दलविंदर बेदी, प्रवीण साहू, हरीश सिंह। भाजयुमो तेलीबांधा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र साहू सहित प्रखर साहू, प्रेम कुर्रे, गोकुल थानापति, गोलू यादव, पप्पू ठाकुर, मुकेश चौहान, अमित बांसपाल, राकेश मार्कण्डेय, कृष्णा साहू, नीलकंठ साहू, हनी साहू, यश शुक्ला, राकेश शर्मा, संतोष शुक्ला, तारण यादव, हर्ष साहू आदि भाजयुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे ।