UG में पंजीयन का आज अंतिम दिन: MP में पहले चरण में 10.30 लाख सीट में से 2.21 लाख सीट फुल
मध्यप्रदेश के सभी सरकारी और अनुदान प्राप्त कॉलेजों में ग्रेजुएशन (UG) कोर्स में रजिस्ट्रेशन के पहले चरण का आज अंतिम दिन है। अब तक 10.30 लाख सीटों में से 2.21 लाख सीटें भर चुकी हैं। आज तक पंजीयन कराने वालों को दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए तीन दिन का समय है। पंजीयन कराने वाले छात्र 14 अगस्त तक ऑनलाइन दास्तावेजों का सत्यापन करा पाएंगे। इस साल यूजी की दो लाख सीटें बढ़ाई गई हैं। प्रदेश भर के 1 हजार 301 कॉलेज में एडमिशन हो रहे हैं।
इसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा:
इस साल करीब दो लाख सीट UG कोर्स में बढ़ाई गई हैं। इस साल कुल 10 लाख 30 हजार 633 सीटें हैं। अब तक करीब पौने तीन लाख छात्र पंजीयन करा चुके हैं। इनमें से करीब ढाई छात्र कॉलेज में विकल्प भी दे चुके हैं, जबकि 2 लाख 21 हजार 446 एडमिशन ले चुके हैं। पहले चरण की सीटों का आवंटन 20 अगस्त को किया जाएगा। छात्रों को एडमिशन लेने के बाद 20 अगस्त से 25 अगस्त के बीच ऑनलाइन फीस जमा करना होगा।
PG में सीट आवंटन 14 अगस्त को:
पहले चरण में PG में 79 हजार 237 छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस साल कुल 2 लाख 32 हजार 279 सीटें हैं। इस साल 50 हजार से ज्यादा सीटें बढ़ाई गईं हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले 1 लाख 5 हजार 728 छात्रों में से 1 लाख 524 छात्रों ने ही कॉलेज में विकल्प दिए हैं। इनमें से करीब 80 हजार ने ही एडमिशन लिया है। सीट आंवटन पत्र 14 अगस्त को दिए जाएंगे। इसके बाद छात्र 19 अगस्त तक ऑन लाइन फीस जमाकर एडमिशन ले सकेंगे।