इस डिमांड के चलते शाहरुख को छोड़कर चली गई थीं पत्नी गौरी खान, लड़कों के लिए बड़ा सबक

एक रिलेशनशिप में लड़का-लड़की दोनों ही बराबरी के हकदार होते हैं। ऐसे में उन्हें अपने रिश्ते को चलाने के लिए कई छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना होता है, वरना आपके बीच दरार पड़ने में देर नहीं लगती। इस बात में कोई दोराय नहीं है हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर उसे बेहद प्यार दे। लेकिन जब यह मोहब्बत हद से ज्यादा बढ़ जाती है तब आपके लिए किसी घुटन से कम नहीं होती। अगर आपका साथी आपको यह बताने लगे कि आपको क्या पहनना है, क्या खाना या कैसे रहना है, तब समझ लेना चाहिए कि ऐसे रिश्ते की उम्र ज्यादा देर की नहीं होती।
लड़कों को भी यह समझने की जरूरत है कि आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी रिश्ते में प्यार के साथ सम्मान और अपनी आजादी की पूरी हकदार है। ऐसा न कर पाने पर आप उन्हें खो सकते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार गौरी खान ने शाहरुख खान को लेकर बताया था, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। ‘तुम सफेद कपड़े नहीं पहन सकती’ दरअसल, गौरी खान से एक टॉक शो के दौरान जब पूछा गया था कि क्या शाहरुख हमेशा से उन्हें लेकर प्रोटेक्टिव रहे हैं? तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा, वो पजेसिवनेस थी। जो सुरक्षा में बदल चुकी है। वह बहुत ज्यादा पजेसिव हुआ करते थे, बिल्कुल पागल हो गए थे। यहां तक कि मुझे वाइट शर्ट तक नहीं पहनने देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता था कि वह पारदर्शी होती है। मुझे लगता है कि उनके दिमाग की एक सोच थी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed