IIMC ने जारी की नोटिफिकेशन ,अब 15 अगस्त तक कर सकते है आवेदन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) ने जर्नलिज्म एंड एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस में पीजी डिप्लोमा कोर्सेज के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त तक बढ़ा दी है. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 9 अगस्त 2021 थी.  जो छात्र- छात्राएं पत्रकारिता में अपना करियर बनाना चाहते हैं और आवेदन नहीं कर सकें, उनके लिए ये एक मौका IIMC ने दिया है.

इन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन

जर्नलिज्म (इंग्लिश)

जर्नलिज्म (हिंदी)

रेडियो एंड टीवी जर्नलिज्म

एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन (डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक)

कब होगी एंट्रेंस परीक्षा

एंट्रेंस परीक्षा 29 अगस्त को होगी.  ये परीक्षा दो शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी.  जिसके बाद IIMC 2021 प्रवेश परीक्षा परिणाम 10 सितंबर को घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार IIMC की आधिकारिक वेबसाइट iimc.nic.in/ पर संभावनाओं की जांच कर सकते हैं.

आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को प्रत्येक कोर्स के फॉर्म भरने के लिए 1000 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.  OBC/SC/ST/EWS कैटेगपी के लिए प्रत्येक कोर्स के लिए 750 रुपये देने होंगे.

कैसे करें अप्लाई

1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimc.nta.ac.in पर जाएं.

2- “new registration” लिंक पर क्लिक करें.

3-  जो भी कोर्स आप करना चाहते हैं उस कोर्स पर क्लिक करें.

4- अब मांगी गई जानकारी भरें.

5-  फोटोग्राफ और सिग्नेचर का स्क्रैन कर अपलोड करें.

6- अब मांगी गई जानकारी भरें.

7- सबमिट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed