तापसी पन्नू और आलिया भट्ट के बाद अब नोरा फतेही करेंगी देश के लिए ‘जासूसी’

बॉलीवुड में पिछले कई वर्षों से भारतीय सेना के शौर्य पर आधारित कई फिल्में बन चुकी हैंl इन फिल्मों को काफी पसंद किया गया हैl बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने महिला जासूस की भूमिका बहुत अच्छे से निभाई हैl इनमें आलिया भट्ट और ताप्सी पन्नू का भी नाम शामिल हैl अब एक नया नाम नोरा फतेही का भी जुड़ गया हैl इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आइए जानते हैं की बॉलीवुड की किन अभिनेत्रियों ने किन फिल्मों में जासूस की भूमिका निभाई हैl

आलिया भट्ट राजी में : आलिया भट्ट फिल्म राजी में नजर आई थीl यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थीl यह फिल्म ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित थीl इस फिल्म में आलिया भट्ट ने महिला जासूस की भूमिका निभाई थी जो पाकिस्तान जाकर भारत के लिए जासूसी करती हैl

बेबी में तापसी पन्नू : तापसी पन्नू ने फिल्म बेबी में अहम भूमिका निभाई थीl इस फिल्म के बाद उन्होंने नाम शबाना नामक फिल्म में भी काम किया थाl तापसी ने इस फिल्म में काफी अहम भूमिका निभाई थी जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी

भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में नोरा फतेही: भुज द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म जल्द रिलीज होने वाली हैl यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित हैl इस फिल्म में नोरा फतेही हीना रहमान की भूमिका निभा रही हैl जो आर्मी की एक अंडरकवर ऑफिसर होती हैं और वह महिला जासूस की भूमिका निभाती हैl यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगीl

नोरा फतेही फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है। नोरा फतेही डांसर एक्टर हैl वह कई फिल्मों में शानदार गानों पर डांस कर चुकी हैl जिन्हें काफी पसंद किया गया थाl नोरा फतेही बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैl वह जल्द अजय देवगन के साथ फिल्म में नजर आएंगीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed