UPSESSB ने की ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर एग्जाम की आंसर-की जारी
उत्तर प्रदेश ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर एग्जाम (UP TGT Exam 2021) की आंसर-की जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने परीक्षा के तीन दिन बाद अपनी वेबसाइट upsessb.org पर आंसर-की अपलोड कर दी है। साथ ही उम्मीदवारों को इस आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का भी मौका दिया गया है।
इन विषयों की आंसर-की जारी
साइंस, इंग्लिश, हिन्दी, संस्कृत, होम साइंस, मैथ्स, आर्ट्स, एग्रीकल्चर, कॉमर्स, स्टिचिंग, बायोलॉजी और म्यूजिक। इन सभी विषयों के आंसर-की का लिंक इस खबर में आगे दिया गया है। आप उस लिंक पर क्लिक करके यूपी टीजीटी आंसर-की (UP TGT answer key) आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएसईएसएसबी ने आंसर-की के साथ एक नोटिस भी जारी किया है। इसमें बताया है कि उम्मीदवार अपने प्रश्न पत्र की बुकलेट सीरीज के अनुसार आंसर-की का मिलान करें। अगर किसी प्रकार की कोई आपत्ति है, तो प्रमाण के साथ ऑनलाइन ऑब्जेक्शन पोर्टल objection.upsessb.org पर चैलेंज करें। आपत्ति दर्ज करने के लिए आपके पास 13 अगस्त 2021 तक का समय है।
बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अन्य किसी भी माध्यम से भेजी गयी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। न ही अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आपत्तियों को स्वीकार किया जाएगा। ध्यान रहे कि यूपीएसईएसएसी ऑब्जेक्शन पोर्टल के माध्यम से आंसर-की चैलेंज करते समय आप अपनी आपत्ति के सपोर्ट में प्रमाण भी अपलोड करें। यह प्रमाण पीडीएफ फॉर्मेट में और पढ़ने लायक हो। पीडीएफ की साइज 200 KB से ज्यादा न हो।