सूरजपुर : प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 12 अगस्त को सूरजपुर प्रवास पर रहेंगे
नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया आज 12 अगस्त 2021 को सूरजपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया सुबह 11.30 बजे बैकुंठपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस सूरजपुर पहुंचेंगे एवं 2ः00 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। प्रभारी मंत्री शाम 6ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया रात्रि 8ः00 बजे विश्राम करेंगे। 13 अगस्त 2021 को सुबह 10ः00 बजे सूरजपुर से बलरामपुर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे।