IDBI बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 22 अगस्त तक कर सकेंगे अप्लाई
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर के करीब 600 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार यानी 10 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 650 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त तक जारी रहेगी।
पदों की संख्या – 650
अनारक्षित कैटेगरी-265, ओबीसी-175, ईडब्ल्यूएस-65, एससी-97, एसटी 48
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
जरूरी तारीखें-
• आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 अगस्त
• आवेदन की आखिरी तारीख- 22 अगस्त
सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस
• जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस-1000 रुपए
• एससी, एसटी और दिव्यांग- 200 रुपए
ऐसे करें आवेदन: इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 22 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।