रायपुर पहुंची कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 1 लाख 25 हजार डोज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अभियान को अब फिर से गति मिलेगी। कई जिलों में वैक्सीन का स्टॉक खत्म और कई जिलों में कम होने से टीकाकरण अभियान थम गया था। वैक्सीन की नई खेप पहुंचने से कुछ हद तक राहत मिलेगी। मंगलवार को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खेप रायपुर पहुंची है। रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविशील्ड के 9 बॉक्स और कोवैक्सीन के 5 बॉक्स मुंबई और हैदराबाद से पहुंची फ्लाइट से उतारे गए। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. भगत ने बताया कि आज 1 लाख डोज कोविशील्ड व 25 हजार डोज कोवैक्सीन के मिले हैं।