राजधानी रायपुर में हो रही वैक्सीन की कमी, लगी लोगों की लंबी लाइन
छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। बावजूद इसके लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। दरअसल कई सेंटरों में वैक्सीन खत्म होने के बाद केवल पंडरी जिला अस्पताल में ही वैक्सीनेशन हो रहा है। लोगों की लंबी कतारें वैक्सीनेशन के लिए जिला अस्पताल में लगी है। वहीं जिला अस्पताल में भी वैक्सीन सीमित मात्रा में उपलब्ध है। हालांकि अधिकारियों की माने तो 11 अगस्त तक प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए डोज आ सकते हैं।