प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना: 30 नवंबर तक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए आनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक निर्धारित की है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रायपुर ने जानकारी दी की जिला रायपुर, धमतरी, महासमुंद, बलौदा बाजार और गरियाबन्द के सभी भूतपूर्व सैनिको एवं विधवाएं जो कार्यालय में पंजीकृत हैं उनको सूचित एवं उनसे आग्रह किया जाता है कि जिन सेवानिवृत सैनिकाें के बच्चे इस वर्ष व्यवसायिक पाठ्यक्रम जो एम.सी.आइ, ए.आइ.सी.टी.ई, यू.जी.सी आदि जैसी संस्थाओं से मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, वेटनरी, एम.बी.ए, बी.वी.ए., बी.सी.ए. एम.सी.ए, बी.एड, बी फार्मा, डी. फार्मा, बी.एस.सी व्यवसायिक कोर्स एवं एप्लाईड आर्टस एवं क्राॅफ्टस आदि में प्रथम वर्ष में दाखिला लिये हैं व 12वीं की कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं वे सब प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के पात्र हैं।
वे सभी www.ksb.gov.in के website में जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आनलाइन आवेदन जमा करने के पश्चात् दस्तावेज कार्यालय में चेक कराएं। छात्रवृत्ति की राशि लड़कों के लिए 2500 रूपये प्रतिमाह और लड़कियों के लिए 3000 रुपये प्रतिमाह का प्रावधान है । यह छा़त्रवृत्ति प्रतिवर्ष देश भर के पांच हजार पांच सौ पूर्व सैनिकों या विधवाओं के पुत्र या पुत्रियों को दी जाती है। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 0771-2237449 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *